नवी दिल्ली । फरीयाल शेख। 5:30pm
शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रेस कौन्सिल ऑफ इंडिया का सदस्य नियुक्त किया है। सांसद नरेश म्हस्के की नियुक्ति के साथ ही ठाणे के ताज में एक और गौरव का ताज जुड़ गया है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार देर रात प्रेस कौन्सिल ऑफ इंडिया के तीन सदस्यों के नामों का एलान किया ।सांसद नरेश म्हस्के के साथ कालीचरण मुंडा और संबित पात्रा को भी नियुक्त किया गया है।
प्रेस कौन्सिल ऑफ इंडिया एक महत्वपूर्ण संवैधानिक निकाय है जो देश में पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों की रक्षा करता है, मीडिया पर निगरानी रखता है और पत्रकारों को उचित मार्गदर्शन प्रदान करता है।
शिवसेना नेता और सांसद डॉ.श्रीकांत शिंदे ने का मानना है कि नरेश म्हस्के जैसे विद्वान नेता और वक्ता की इस परिषद में नियुक्ति निश्चित रूप से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को नई ताकत देगी।
सांसद नरेश म्हस्के को हाल ही में ‘संसद रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सांसद नरेश म्हस्के को दस से ज्यादा महत्वपूर्ण केंद्रीय समितियों में सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है।
नरेश म्हस्के ने प्रतिक्रिया देते हुए कहाँ शिवसेना प्रमुख नेता एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मजबूत समर्थन और सांसद डॉ.श्रीकांत शिंदे द्वारा दिया गया मार्गदर्शन और प्राथमिकता मुझे संसद में काम करने की ऊर्जा देती है। यह मतदाता, महायुति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं, महिला गठबंधन और शिवसैनिकों की सफलता है, जिन्होंने मुझे भारी बहुमत से संसद में भेजा।



