spot_img
spot_img
spot_img

क्या जसप्रीत बुमराह 4th टेस्ट मैच खेलेंगे?

सिद्धि बरनवाल। मुंबई । 2025

क्या जसप्रीत बुमराह 4th टेस्ट मैच खेलेंगे यह सवाल सभी क्रिकेट प्रेमियों के मन में उठ रहा है क्युकी पिछले साल मैच के दौरान हुई बैक इंजरी के बाद से ही जसप्रीत बुमराह एक मैच खेलने के तुरंत बाद दूसरी मैच नहीं खेलते है.डॉक्टर्स की सलाह के कारण उनको ऐसा करना पढता है।

बुमराह ने 1st टेस्ट मैच जो इंग्लैंड में हो रही है उसमे शानदार प्रदर्शन दिखाया था, दूसरी टेस्ट मैच में वो आराम कर रहे थे और तीसरी टेस्ट मैच में भी बुमराह का प्रदर्शन काबिले तारीफ था. तेज बॉलर आकाशदीप, जिन्हे 2nd टेस्ट मैच में बुमराह की नमोजूदगी में खेलने का मौका मिला और उन्होंने 10 विकेट लेकर भारत की जीत में अहेम भूमिका निभाई है।
पर आकाशदीप के जख्मी होने से इस समय भारतीय टीम को बुमराह की जरुरत होंगी।

आपको बता दे कि अब तक बुमराह ने इंग्लैंड को बहुत ही अच्छी टकर दी है उन्होंने 1st टेस्ट मैच में पुरे 5 विकेट लिए थे और फिर 2nd टेस्ट मैच से ब्रेक लेने के बाद 3rd टेस्ट मैच मैं 7 विकेट लिए।

बुमराह के इंग्लैंड मे खेले गए 11 टेस्ट मैच में अब तक कुल मिलाकर 49 विकेट है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट और लेने पर बुमराह पुरे एशिया में एक नया रिकॉर्ड बना सकते है। अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में ही सबसे ज्यादा विकेट लेने में जसप्रीत बुमराह 2nd स्थान पर है और पहली स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व बॉलर वसीम अकरम है जिन्होंने टोटल 14 टेस्ट मैचेस में 53 विकेट लिए है और इनका रिकॉर्ड तोड़ने में जसप्रीत बुमराह को सिर्फ 5 विकेट चाहिए।

तो क्या जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम को जितने के लिए और एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए 3rd टेस्ट मैच के बाद 4th टेस्ट मैच खेलेंगे यह सावल क्रिकेट प्रेमियों को सता रहा है।

 

- Advertisement -

Related Articles

ताज्या बातम्या