ठाणे । फरीयाल शेख । 2:00pm
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों के खिलाफ जांच एजेंसियां और सतर्क हो गई हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ता) ने संयुक्त रूप से एक अभियान चलाया है। इसमें हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा समेत कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। अब एटीएस ने महाराष्ट्र में बड़ी कार्रवाई की है। पाकिस्तान को भारत की गुप्त जानकारी मुहैया कराने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से दो को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। वहीं एक आरोपी से एटीएस गहन पूछताछ कर रही है।
महाराष्ट्र एटीएस ने बताया कि उन्हें एक खास व्हाट्सएप नंबर के बारे में जानकारी मिली थी. उस नंबर का आईपी एड्रेस चेक करने पर पता चला कि वह नंबर पाकिस्तानी ऑपरेटिव द्वारा संचालित किया जा रहा था. एटीएस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी से पूछताछ की और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया. पाकिस्तानी ऑपरेटिव ने महिला की फर्जी पहचान बनाकर फेसबुक पर आरोपी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. इसके बाद दोनों व्हाट्सएप पर बातचीत करने लगे और आरोपी ने संवेदनशील जानकारी साझा की. जांच में सामने आया है कि आरोपी को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए पैसे भी मिले थे.
आरोपी को गिरफ्तार कर ठाणे की अदालत में पेश किया गया. जिसके बाद उसे 2 जून तक पुलिस कस्टडी में रखा गया है. आरोपी के खिलाफ 28 मई को ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट और BNS की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस अब उसके मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच कर रही है. एटीएस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उस पाकिस्तानी ऑपरेटिव ने किसी और को भी फंसाया है. इस मामले में एटीएस दो अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है, जिसमें एक पाकिस्तानी ऑपरेटिव और एक भारतीय नागरिक शामिल हैं.
ऑपरेशन सिंदूर से पहले भी महाराष्ट्र में कई पाकिस्तानी जासूस पकड़े जा चुके हैं. 9 मार्च को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के ठेका कर्मचारी कल्पेश बालकर (31) को फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी ऑपरेटिव को जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. डीआरडीओ वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर (59) को 2023 में गिरफ्तार किया गया, जो पाकिस्तानी ऑपरेटिव से भारत की खुफिया जानकारी साझा करते थे. अक्टूबर 2020 में नासिक स्थित हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड में सहायक पर्यवेक्षक दीपक शिरसाठ (41) को पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट को जानकारी देने के आरोप में एटीएस ने गिरफ्तार किया.



